पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म 2 जनवरी 2017 से भरे जाएंगे. फॉर्म भरने का शेड्यूल शुक्रवार को जारी हुआ. बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 1 मार्च से 8 मार्च तक होगी.
बिहार बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक फॉर्म भरने की शुरुआत 2 जनवरी से होगी और 11 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरे जाएंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ 12 से 16 जनवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. हालांकि फॉर्म ऑनलाइन स्कूल के जरिए भरे जाएंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी स्कूलों के प्राचार्य 18 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऑफिस में आवेदन की सूची जमा करेंगे. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी इस सूची को फीस की रसीद के साथ 20 जनवरी तक बिहार बोर्ड के कार्यालय में जमा करेंगे.
परीक्षा शुल्क
कुल परीक्षा शुल्क 505 रुपये हैं, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 50 रु., विविध शुल्क 300 रु., प्राप्तांक शुल्क 125 रु. और विज्ञान आंतरिक शु्ल्क 30 रुपये शामिल हैं.
वहीं गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यावहारिक परीक्षा शुल्क के रूप में 15 रुपए देने होंगे यानी कुल 520 रुपये.
पूर्ववर्ती/बेटरमेंट/कंपार्टमेंटल/एकल विषय अंग्रेजी के आरक्षित कोटि के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 50 रु, परीक्षा शुल्क 90 रु., विविध शुल्क 300 रु. प्राप्तांक शुल्क 125 रु., शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30 रु. कुल राशि 595 रुपये, वहीं गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क अलग से 15 रुपये लिए जाएंगे यानी कुल राशि 610 रुपये देने होंगे.
पूर्ववर्ती/बेटरमेंट/कंपार्टमेंटल/एकल विषय अंग्रेजी के सामान्य कोटि के परीक्षार्थियों के लिए
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 20 रुपये, विविध शुल्क 300 रुपये, प्राप्तांक शुल्क 125 रुपये, शुल्क (विज्ञान आंतरिक) 30 रुपये
कुल 475 रुपये, वहीं गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 15 रुपये अलग से लिए जाएंगे यानी कुल 490 रुपये
नियमित/स्वतंत्र आरक्षित कोटि के परीक्षार्थियों के लिए के लिए परीक्षा शुल्क 565 रुपये हैं जिसमें ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 20, परीक्षा शुल्क 90, विविध शुल्क 300, प्राप्तांक शुल्क 125 और विज्ञान आंतरिक शुल्क 30 रुपये शामिल हैं, जबकि गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला परीक्षार्थियों के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 15 रुपये अलग से लिए जाएंगे यानी 580 रुपये देने होंगे.