भिवंडी : ठाणे से सटे भिवंडी के पास से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. भिवंडी में मारिया ज्वेलर्स की दुकान पर तीन महिलाएं गहने खरीदने के बहाने से गई थीं और मौका देखकर उन्होंने गहनों पर ही सफाई कर डाली.
हालांकि महिलाएं अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सकीं, और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला निजामपुर पुलिस ने दर्ज किया है. तीनों महिलाओं को आज भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने तीनों को एमसीआर भेज दिया.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह ये चालाक महिलाएं वारदात को अंजाम दे रही हैं. मारिया जेव्लर्स में कल शाम गहने खरीदने पहुंची तीन बुरखाधारी महिलाओं ने पहले तो ज्वेलर्स से तरह-तरह के गहने दिखाने को कहा, फिर बड़ी चलाकी से काउन्टर के नीचे ड्रॉर में रखे सोने की अंगूठी एव रिंग का बॉक्स अंदर छिपा लिया.
महिलाएं दुकानदार को यह कहकर चली जाती हैं कि वह पैसे अभी नहीं लाई हैं और पति से पूछकर वह गहने बनाने का ऑर्डर देंगी. तीनों के बाहर जाते ही दुकानदार ने अंगूठी और रिंग का बॉक्स ढूंढना शुरू किया, शक होने पर दुकानदार ने जब बाहर देखा तो तीनों महिलायें बड़ी तेजी से भागते लगी, दुकानदार ने चोर-चोर का शोर मचाया.
दो महिलायें एक बिल्डिंग में छिप गईं जबकि एक को कुछ दूर से पकड़ लिया गया. बाद में दोनों महिलायें बुरखा निकालकर भीख माँगने की नाटक करने लगी मगर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो गहने उनके पास बरामद हुए. पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि तीनों मालेगांव की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 24, 26 और 22 है.
जिस तरह से इन महिलाओं ने चोरी को अंजाम दिया, इस तरह की घटना ठाणे आयुक्तालय में और भी हुई हैं. पुलिस यह जांच में जुट गई है कि कहीं इन्हीं लोगों का गैंग और भी वारदात में शामिल तो नहीं.