पुणे: शुक्रवार को पुणे के कोंढवा इलाके में बेकरी में आग लगने से 6 मजूदरों की जलकर मौत हो गई. कई मंजिला इस इमारत में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को मानकर पुणे पुलिस जांच में जुट गई है.
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कोंढवा में ‘बेक्स एंड केक्स’ बेकरी में यह आग सुबह करीब 4.45 बजे लगी. बेकरी में आग लगने के समय सभी मजदूर अंदर सोए हुए थे. आग लगने के बाद मजदूर बेकरी के बाहर ताला लगे होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए.
सभी मृतकों की पहचान इरशाद अंसारी (26), जुनैद अंसारी (25), शानू अंसारी (20), जाकिर अंसारी (24), फहीम अंसारी (21) और जिशान अंसारी (21) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं.
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक बेकरी मालिक के खिलाफ लापरवाही करने के आरोप में मामला भी दर्ज कर दिया गया है.