नीमच : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्लेन को रनवे से उस वक्त धक्का देकर हटाया गया जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का विमान रनवे पर लैंडिंग करने वाला था. यह घटना एमपी के नीमच की है.
गुरुवार को नीमच के कुकड़ेश्वर गांव में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम रह चुके सुंदर लाल पटवा का अंतिम संस्कार का कार्यक्रम रखा गया था, इसमें शामिल होने के लिए एमपी सीएम शिवराज के साथ-साथ लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती, नरेंद्र सिंह तोमर, रमन सिंह जैसे कई दिग्गज नेता आए थे.
नीमच की विमान पट्टी पर एक छोटे विमान के उतरने की ही व्यवस्था है, ऐसे में एक से ज्यादा विमान की लैंडिंग में परेशानी होना सामान्य बात भी थी. एयर स्ट्रिप पर सीएम शिवराज का प्लेन उतर चूका था और रनवे पर ही खड़ा था. अधिकारियो ने इस बात को शायद नजरअंदाज कर दिया की 2 प्लेन और आना है और जैसे ही लाल कृष्ण आडवाणी के प्लेन के आने की सूचना मिली अधिकारियो के फ्यूज उड़ गए और आनन-फानन में शिवराज के प्लेन को धक्का देकर रनवे से हटाया गया.
गाँव के चौकीदारों, पायलट और अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से धक्का लगाकर प्लेन को हटाया गया. कहने को तो मामला सामान्य सा लग रहा है लेकिन कहीं न कहीं एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग की प्लानिंग कमजोर भी लगी. प्रशासनिक योजना हवाई पट्टी को लेकर सही नहीं बनी थी.
बता दें कि इससे पहले भी ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के विमान को धक्का देकर हटाने की घटना सामने आई थी. राउलकेला में सीएम नवीन पटनायक का विमान किन्हीं तकनीकी कारण की वजह से बंद हो गया था. उसी समय उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विमान को भी लैंड करना था. विमान को धक्का लगाकर किनारे किया गया तब कहीं जाकर उपराष्ट्रपति का विमान उतर सका.