चेन्नई. मोदी सरकार की स्वच्छ भारत अभियान को लेकर पूरे देश में अलग-अलग तरह चलाए जा रहे जागरूकता अभियान देखने को मिल रहे हैं. जी हां… कहीं पर खुले में शौच करने वाले के साथ सेल्फी लेने पर 500 रुपए का ईनाम दिया जा रहा है तो कहीं घर में शौचालय बनवाने वालों को टमाटर मुफ्त दिए जा रहे हैं.
दरअसल, कोपल जिले की सब्जी बेचने वाली 45 वर्षीय शरणम्मा नाम की महिला के दिमाग में हर वक्त स्वच्छ भारत घूमता रहता है. इतना ही नहीं वो गांव में घूम-घूमकर सब्जी बेचते समय उन परिवार के लोगों को एक किलो टमाटर मुफ्त में देती हैं, जिनके घर में शौचालय बना हुआ है.
महिला का कहना है कि उसके दिमाग में इस पहल का खयाल तब आया जब उन्हें पता चला कि परिवार के 1300 परिवारों में से 500 मकानों में शौचालय नहीं है. इसके बाद से शरणम्मा गांव के हर कोने – कोने में जाकर लोगों को घर में शौचालय होने का महत्व बताती हैं.
शरणम्मा के अनुसार वह हर रोज थोक बाजार से 3500 रुपए में 120 किलो टमाटर खरीदती हैं. अब तक वो करीब 300 किलोग्राम टमाटर शौचालय वाले घरों को मुफ्त में दे चुकी हैं. उनका यह भी कहना है कि वह कुछ और समय तक ऐसा करती रहेंगी. शरणम्मा 25 सालों से सब्जी बेचकर गुजारा करती हैं और पीएम नरेंद्र मोदी की मुरीद हैं.