गुवाहाटी : असम के नागांव शहर में रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ, हालांकि ग्रेनेड के नहीं फटने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दो बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की आधी रात को राजेन गोहेन के घर पर ग्रेनेंड फेंका और फरार हो गए, लेकिन ग्रेनेड फटा ही नहीं. इसलिए किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ. वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बम को निष्क्रिय किया.
यह भी एक संयोग ही कहा जा सकता है कि हमले के गोहेन और उनका परिवार आवास पर नहीं था. जिस समय हमला हुआ उसे घर की सुरक्षा गार्ड कर रहे थे. पुलिस को शक है कि इस हमले में किसी आतंकी संगठन या उग्रवादियों का हाथ हो सकता है.