Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • LG जंग ने जाते-जाते भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिए CBI जांच के आदेश

LG जंग ने जाते-जाते भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिए CBI जांच के आदेश

राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उपराज्यपाल नजीब जंग ने जाते-जाते मोहल्ला क्लीनिक योजना के सलाहकार पद पर सौम्या की नियुक्ति मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
  • December 29, 2016 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उपराज्यपाल नजीब जंग ने जाते-जाते मोहल्ला क्लीनिक योजना के सलाहकार पद पर सौम्या की नियुक्ति मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दे दिए हैं.
 
 
इससे पहले सौम्या की नियुक्ति पर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था. 
 
 
विपक्ष का आरोप
विपक्ष ने आरोप लगाया था कि भले ही सत्येंद्र जैन की बेटी कोई फायदा नहीं ले रही थी, लेकिन वह सरकार में पद पर थी जो अपने आप में फायदा है, यही परिवारवाद है, जो पार्टी के स्तर से बढ़कर अब आम आदमी पार्टी सरकार में आ चुका है.
 
क्या है मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट ?
दिल्ली सरकार ने साल के अंत तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएं जाने का टारगेट रखा है. सरकार आने वाले दिनों में किराए पर चलने वाले मोहल्ला क्लीनिक को जल्द स्थायी करने का भी प्लान बना चुकी है
 

Tags

Advertisement