Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई के नायर अस्पताल में रूह कंपा देने वाला हादसा, MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत

मुंबई के नायर अस्पताल में रूह कंपा देने वाला हादसा, MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत

मुंबई स्थित नायर अस्पताल में हाथ में आक्सीजन सिलेंडर पकड़े एक युवक को एमआरआई मशीन ने अपनी तरफ खींच लिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सिलेंडर का ढक्कन खुलने के कारण मृतक का शरीर फूल गया और उसकी आंखे बाहर आ गई थी.

Advertisement
Man pulled in MRI machine, dies
  • January 28, 2018 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः मुंबई के नायर अस्पताल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ.32 साल के राजेश मारू को एमआरआई मशीन ने अपनी तरफ खींच लिया. राजेश ने हाथ में ऑक्सिजन सिलेंडर पकड़ा हुआ था मशीन ने राजेश को इस कदर खींचा की हाथ में पकड़ा ऑक्सीजन सीलेंडर खुल गया और पूरी गैस राजेश के पेट में चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैस पेट में जाने से उसका शरीर गुब्बारे की तरह फूलने लगा और आंखे बाहर आ गईं जिससे राजेश की मौत हो गई.

राजेश मारू के जीजा हरीश सोलंकी ने बताया कि उनकी मां की तबियत खराब थी जिसके चलते उन्हें नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कहना है कि एमआरआई रूम के बाहर अस्पताल के वार्ड बॉय ने घड़ी और सोनी की चेल उतरवाली लेकिन मरीज को दिया जाने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर अंदर ले जाने को कहा. हरीश ने बताया कि उन्होंने इसका विरोध भी किया जिस पर वार्ड ब्यॉय ने कहा कि मशीन अभी बंद है. लेकिन जैसे ही राजेश कमरे के अंदर गया मशीन ने उसे अपनी तरफ खींच लिया.

सीलेंडर से साथ ही राजेश के मशीन के अंदर खिंचता चला गय.तभी सिलेंडर का ढक्कन खुल गया और पूरी गैस राजेश के पेट में चली गई. हरीश और वार्ड ब्यॉय ने उसे जब तक बाहर खींचा राजेश की आंखे बाहर आ चुकी थी. अग्रिपाड़ा पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- यूपी: बरेली में अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, वार्ड में ही जलकर मर गईं दो महिला मरीज

उत्तर प्रदेश: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, लखीमपुर खीरी में एंबुलेंस बनी पब्लिक ट्रांसपोर्ट

Tags

Advertisement