Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी हमला, 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी हमला, 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के शाहगुंड हाजी इलाके में आतंकियों ने आज सुबह सुरक्षाबलों पर हमला किया. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही. बताया जा रहा है कि इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं.

Advertisement
  • December 29, 2016 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बांदीपुरा : जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के शाहगुंड हाजी इलाके में आतंकियों ने आज सुबह सुरक्षाबलों पर हमला किया. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही. बताया जा रहा है कि इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं.
 
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी घटनास्थल से फरार हो गए हैं, हालांकि इलाके में सेना तलाशी कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी 14 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी.
 
 
उस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था, जबकि बाकी आतंकी फरार हो गए थे. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया.
 
 
बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं लेकिन भारतीय सेना मुस्तैदी से सामना करते हुए उनके मंसूबों को नाकाम कर देती है.
 

Tags

Advertisement