महाराष्ट्र के कल्याण में कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई है. ट्रेन के 5 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मुंबई : महाराष्ट्र के कल्याण में कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई है. ट्रेन के 5 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Mumbai: 5 coaches of Kurla-Ambernath local derailed; No injuries reported; Services on Kalyan-Karjat suspended; Restoration work underway. pic.twitter.com/iaw5uVgWpl
— ANI (@ANI_news) December 29, 2016
हादसे के बाद 22105 सीएसटी-पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है और सीएसटी-पुणे दक्कन क्वीन और सीएसटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी कानपुर के रूरा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 40 लोग घायल हुए थे. बुधवार की सुबह 5:30 बजे के आसपास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए.
कानपुर रेल हादसे की कई अफसरों पर गिरी गाज, पांच अधिकारी निलंबित
इनमें से करीब दो डिब्बे नहर में भी गिर गिरे थे. ट्रेन सियालदह से अजमेर जा रही थी. हादसे के बाद दिल्ली हावडा़ रूट ठप हो गया था और कई ट्रेन के मार्ग भी बदले गए थे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वरिष्ठ अधिकारी को घटना स्थल का दौरा करने और जांच का आदेश दिया है.