नई दिल्ली: दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को अब 1 जनवरी से अपने आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा. बिना आधार कार्ड वह एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग तीस हजार कर्मचारी काम करते है इन्हें हर साल एयरपोर्ट एंट्री पास उपलब्ध कराए जाते है. एयरपोर्ट की सुरक्षा के मद्देनजर अब एयरपोर्ट के कर्मचारियों को आईडी कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से रखने के लिए कहा गया है.
एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी CISF के महानिदेशक ओ. पी. सिंह ने कहा,’अब जबकि हर नागरिक के पास आधार कार्ड है. इसलिए हमने सभी कर्मचारियों आधार कार्ड रखना आवश्यक कर दिया है. पहले हम सिर्फ एयरपोर्ट एंट्री पास चेक करते थे. लेकिन अब नए साल से सुरक्षाकर्मी आधार कार्ड भी देखेंगे.’