खुशखबरी: उत्तरकाशी से देहरादून के लिए मुफ्त हवाई सेवा शुरू

श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, उत्तरकाशी से देहरादून के लिए एक महीने तक की मुफ्त हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. खबरों है कि फिलहाल यहां से केवल सप्ताह के दो दिन बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरी जाएगी.

Advertisement
खुशखबरी: उत्तरकाशी से देहरादून के लिए मुफ्त हवाई सेवा शुरू

Admin

  • December 28, 2016 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून. श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, उत्तरकाशी से देहरादून के लिए एक महीने तक की मुफ्त हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. खबरों है कि फिलहाल यहां से केवल सप्ताह के दो दिन बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरी जाएगी.
 
 
खबर के अनुसार साल 1992-93 में  नागरिक उड्डयन विभाग ने चिन्याली गांव में 776 नाली जमीन खरीद कर रनवे का निर्माण किया था. जिसके बाद 23 मीटर चौड़ी और 1165 मीटर लंबी हवाई पट्टी करीब दो दशक तक खाली पड़ी थी. लेकिन इस हवाई पट्टी पर आज से उड़ाने शुरू कर दी गई हैं. 
 
 
उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रीतम सिंह ने आज इस रनवे का उद्घाटन किया है. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि उद्घाटन के तुरंत बाद ही पहली बार पांच बीमार लोगों को देहरादून भेजा गया. इसके अलावा जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में असहाय, बीमार, वृद्ध एवं जरूरतमंद पुरुष एवं महिलाओं को यह सुविधा दी जा रही है.

Tags

Advertisement