Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेरठ: तमंचे के बल पर व्यापारी से लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मेरठ: तमंचे के बल पर व्यापारी से लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शहर के थाना गंगा नगर के कसेरू बक्सर में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला. लूट की ये सारी वारदात व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि में लगभग आठ बजे शिवम ट्रेडर्स नाम की पेन्ट की दुकान में चार नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
  • December 28, 2016 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ : शहर के थाना गंगा नगर के कसेरू बक्सर में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला. लूट की ये सारी वारदात व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि में लगभग आठ बजे शिवम ट्रेडर्स नाम की पेन्ट की दुकान में चार नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. 
 
 
सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि चारों बदमाशों नकाब पहने हुए थे साथ ही उन्होंने तंमचे लिये हुए थे. घटना के समय दुकान में व्यापारी पिता उसका बेटा और पोता मौजूद था. बदमाशों ने दुकान के अन्दर घुसते ही सबसे पहले दुकान के अन्दर बैठे व्यापारी सुनील शर्मा को धमकाया और उसके बाद दुकान के बाहर बैठे सुनील के पिता राकेश शर्मा अंदर घसीट कर लाये और उनको गन पाइंट पर लेकर लूटपाट शुरु कर दी.
 
 
घटना के समय बदमाशों ने पिता और पुत्र दोनों को गन पाइंट पर लेकर गल्ले में रखे 72 हजार रुपये और तीन मोबाइल लूट कर ले गये. बदमाशों ने गल्ले इतना ही नही बदमाश गल्ले में रखे चैक भी अपने साथ ले गये और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये. इस लूट के संदर्भ में पुलिस ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया.  
 
 

Tags

Advertisement