नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ में सलाहाकार पद पर रह चुके वैज्ञानिक प्रह्लाद नारायण मिश्रा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. यह घटना मंगलवार सुबह की है. इतना ही नहीं उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने खुदखुशी को सर्जिकल स्ट्राइक बताया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रह्लाद नारायण मिश्रा की बॉर्डी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इस नोट में उन्होंने अपने इस कदम के लिए तनाव को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा उऩ्होंने खुदखुशी को सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए आगे लिखा है कि पीएम मोदी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है कि भगवान उन्हें सभी बुराइयों से दूर रखें.
इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को देश का विश्वकर्मा बताया है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि उनकी अंतिम इच्छा है कि मरने के बाद उनके शरीर के अंगों को एम्स में दान कर दिया जाए और उनका अंतिम संस्कार इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह में किया जाए.
वहीं पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह आठ बजे जब परिवारवाले उनके में गए तो वो पंखे पर लटके हुए मिले. पुलिस का यह भी कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि सेवानिवृर्त्ति के बाद से ही वो काफी तनाव में रहते थे.