Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 10,000 लोगों का बेवकूफ बनाने वाले ठग गिरफ्तार

10,000 लोगों का बेवकूफ बनाने वाले ठग गिरफ्तार

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की अपराध शाखा ने बीमा योजनाओं के नाम पर 10 हजार लोगों से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में आठ महिलाएं भी हैं. अपराध शाखा की प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा मैथ्यू ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में इस गिरोह का खुलासा किया.

Advertisement
  • June 23, 2015 2:06 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की अपराध शाखा ने बीमा योजनाओं के नाम पर 10 हजार लोगों से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में आठ महिलाएं भी हैं. अपराध शाखा की प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा मैथ्यू ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में इस गिरोह का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि अप्रैल में एक रेलवे कर्मचारी ने शिकायत की कि बीमा पॉलिसी का बोनस दिलाने के नाम पर ट्रिप टूर पैकेज नाम की दिल्ली की एक कंपनी ने उससे 17 लाख रुपए ठग लिए. दो माह की जांच के बाद इसका खुलासा हो पाया.

पुलिस को जांच में पता चला कि इस गिरोह के सदस्य उन लोगो से संपर्क करते थे जिनकी पॉलिसी लैप्स हो जाती थी. उन्हें लैप्स हो चुकी पॉलिसी का बोनस दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लेते थे. इस गिरोह ने लगभग 10,000 लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके 100 करोड़ रुपए ठग लिए.

इस गिरोह का सरगना आकाश बिड़ला है, जिसने इंग्लैंड से एमबीए की पढ़ाई की है. इसमें उसकी पत्नी उर्वशी भी साथ देती थी. पुलिस ने गिरोह के 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags

Advertisement