Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला की शिकायत, पति पैंट नहीं साड़ी पहनने का है शौकीन

महिला की शिकायत, पति पैंट नहीं साड़ी पहनने का है शौकीन

बैंगलुरु के इंदिरानगर में रहने वाली एक महिला की शिकायत है कि उसका पति रात को साड़ी पहनता है और महिलाओं की तरह व्यवहार करता है. अब वह महिला अपने पति से तलाक चाहती है.

Advertisement
  • December 27, 2016 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदिरानगर : बैंगलुरु के इंदिरानगर में रहने वाली एक महिला की शिकायत है कि उसका पति रात को साड़ी पहनता है और महिलाओं की तरह व्यवहार करता है. अब वह महिला अपने पति से तलाक चाहती है.
 
29 साल की इस महिला की एक साल पहले बैंगलुरु के रहने वाले एक शख्स से अपने माता-पिता की इच्छा से शादी हुई थी. महिला एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है और उसका पति भी आईटी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. 
 
 
महिला का कहना है कि शादी की पहली रात से उसका पति रात को साड़ी पहनता आ रहा है. पति उसका मेकअप और ज्वैलरी भी इस्तेमाल करता है और किसी महिला की तरह तैयार होता है. 
 
एक साल से पहन रहा है साड़ी
महिला हेल्पलाइन की वरिष्ठ काउंसलर वनीता सहायवानी ने इस संबंध में बताया, ‘शादी के बाद पहली रात भी पीड़ित का पति महिलाओं की तरह हरकतें कर रहा था. उस रात भी वह साड़ी पहनना चाहता था.’
 
 
महिला का कहना है कि उनकी शादी को एक साल हो गया लेकिन अभी तक उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध नहीं बने हैं. वह नपुंसक है और महिला की तरह व्यवहार करता है. इस मामले में कपल की काउंसलिंग भी की गई है. अनिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति उसके साथ सिर्फ ‘लेस्बियन सेक्स’ करना चाहता है.

Tags

Advertisement