पटना : बिहार के बेगूसराय में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बेगूसराय के सदर अस्पताल के बाहर एक विदेशी महिला के शव को कुत्ते खा गए. हालांकि मीडिया में ये खबर आने के बाद शव को वहां से हटा दिया गया. खबर पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बेगूसराय के सिविल सर्जन से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.
बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बोधगया जा रही एक भूटानी महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान भूटान के पुनाखा निवासी 53 वर्षीय पेमा चोड़ेन के रुप में हुई है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस के सामने बिना ढंके ही खुले आसमान के नीचे रख दिया गया था, जिसके बाद लावारिस कुत्ते उसे खाने लगे.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के सिविल सर्जन से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. वहीं मामले में सिविल सर्जन हरिनारायण सिंह का कहना है कि घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार है, क्योंकि उसने शव को अस्पताल को नहीं सौंपा था. ऐसे में उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की थी.
ये भी पढ़ें- मीसा भारती ने PM मोदी पर कसा तंज, बोलीं- भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं