अब त्र्यंबकेश्वर मंदिर के पुजारी भी आयकर विभाग के निशाने पर

नोटबंदी के बाद लगातार बड़ी मात्रा में नोट बरामद हो रहे हैं. अलग-अलग शहरों से अघोषित आय के रूप में करोड़ों रुपए मिल रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार सक्रिय हैं.

Advertisement
अब त्र्यंबकेश्वर मंदिर के पुजारी भी आयकर विभाग के निशाने पर

Admin

  • December 27, 2016 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नासिक : नोटबंदी के बाद लगातार बड़ी मात्रा में नोट बरामद हो रहे हैं. अलग-अलग शहरों से अघोषित आय के रूप में करोड़ों रुपए मिल रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार सक्रिय हैं. 
 
आए दिन किसी न किसी अधिकारी, व्यापारी या नेता के घर छापे की खबर सामने आ रही है, लेकिन अब इस लिस्ट में मंदिर के पुजारियों का नाम भी जुड़ गया है.
 
नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के पुजारियों के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है. करीब 6 पुजारियों के घर देर रात से ही आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है. घर की जांच के साथ-साथ पुजारियों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. 
 
 
कालसर्प दोष की पूजा के लिए मशहूर नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में आयकर विभाग ने जिन 6 पुजारियों के घर रेड मारी है उनके अलावा भी बहुत से पुजारी विभाग की रडार पर हैं.
 
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद से ही लाखों करोड़ों रुपये का कालाधन आयकर विभाग और ईडी लगातार छापा मारकर बरामद कर रहा है. नोटबंदी के बाद से कई नेताओं, अधिकारी के पास से करोड़ों का कैश मिला तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास से भी लाखों का कैश बरामद किया जा चुका है.

Tags

Advertisement