Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोल्ड फाइनेंस ऑफिस की दीवार तोड़कर 32 किलो सोना चोरी

गोल्ड फाइनेंस ऑफिस की दीवार तोड़कर 32 किलो सोना चोरी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पास उल्हासनगर में एक गोल्ड कंपनी की शाखा से 32 किलो सोना चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की इतनी बड़ी घटना से इलाके में से हडकंप मच गया है. कंपनी का नाम मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी है. इस कंपनी में कई लोगों ने सोन गिरवी रखा है.

Advertisement
  • December 27, 2016 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पास उल्हासनगर में एक गोल्ड कंपनी की शाखा से 32 किलो सोना चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की इतनी बड़ी घटना से इलाके में  हडकंप मच गया है. चोरी की इस घटना को जिसने भी सुना सन्न रह गया. कंपनी का नाम मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी है. इस कंपनी में कई लोगों ने सोना गिरवी रखा है.
 
 
चोर ऑफिस की दीवार तोड़कर अंदर गए और सोना लूटकर ले गए. चोर गैसटर लेकर अंदर घुसे थे और इसी की मदद से तिजोरी तोड़ी. सोमवार की सुबह जब ऑफिस खोला गया तब कर्मचारियों को दीवार में छेद दिखाई दिया. यह देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. 
 
 
पुलिस तुरंत वहां पहुंची और देखकर दंग रह गई. बताया जा रहा है कि लूटे गए सोने की कुल कीमत साढ़े सात करोड़ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग हांथ नहीं लगा है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी चोरों का कोई पता नहीं चल पाया क्योंकि वे इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे की तारें काट दी थीं. चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और जांच की जा रही है.
 

Tags

Advertisement