Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोवा एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला जेट एयरवेज का विमान, बाल-बाल बचे 154 यात्री

गोवा एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला जेट एयरवेज का विमान, बाल-बाल बचे 154 यात्री

गोवा के धाबोलिम एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. जेट एयरवेज का 9डब्‍ल्‍यू 2374 विमान रनवे से फिसल गया था. विमान गोवा से मुंबई जा रहा था. विमान में 154 यात्री सवार थे.

Advertisement
  • December 27, 2016 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा के धाबोलिम एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. जेट एयरवेज का 9डब्‍ल्‍यू 2374 विमान रनवे से फिसल गया था. विमान गोवा से मुंबई जा रहा था. विमान में 154 यात्री सवार थे.
 
विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है, हालांकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज हो रहा है. विमान टेकऑफ से ठीक पहले रनवे से फिसला और बाहर मिट्टी में जा धंसा.
 
 
फिसलने के बाद विमान के आगे वाले हिस्से से धुंआ निकलने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 15 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद धाबोलिम एयरपोर्ट को दोपहर 12.30 बजे तक बंद कर दिया गया है.
 
 
इस हादसे की जांच एयरक्राफ्ट ऐक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) जेट एयरवेज करेगी. साथ ही डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) के अधिकारियों ने हादसे के स्थल का निरीक्षण किया है.

Tags

Advertisement