IIT तक पहुंचे पर दलित होने से नहीं मिला छुटकारा

लखनऊ. यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रेहुआ लालगंज से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले दो दलित भाईयों राजू (18) और बृजेश (19) को गांव में पत्थरबाजी का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
IIT तक पहुंचे पर दलित होने से नहीं मिला छुटकारा

Admin

  • June 22, 2015 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लखनऊ. यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रेहुआ लालगंज से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले दो दलित भाईयों राजू (18) और बृजेश (19) को गांव में पत्थरबाजी का सामना करना पड़ रहा है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से घटना का जिक्र करते हुए राजू ने बताया कि उनके घर पर पत्थरबाजी हुई है. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. भाईयों के चाचा मुन्ना सरोज के अनुसार ये पहले बार नहीं है जब उनके परिवार को जातिवाद का सामना करना पड़ा है. इससे पहले पानी, सार्वजिनक शौचालय के इस्तेमाल को लेकर भी उन्हें ऐसी ही घटनाओं का सामना करना पड़ा है.

धर्मराज सरोज के बेटे राजू (18) और बृजेश ने इस बार आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की है. इनमें एक की रैंक 167 और दूसरे की रैंक 410 है. लेकिन धर्मराज की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है. धर्मराज सूरत के एक मिल में काम करते हैं और वह दो शिफ्टों में काम करके 12 हजार रुपए महीना कमाते हैं. उनके परिवार में सात लोग हैं.

Tags

Advertisement