तेजपुर : एक नया शादीशुदा जोड़ा, जिसने अपने नए जीवन के जाने कितने ही सपने संजोए हों. एक-दूसरे से कई वादे किए हों लेकिन एक झटके के सब कुछ खत्म हो जाए. 10 दिन की शादी के बाद ही ऐसा होने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता लेकिन एक शादीशुदा जोड़े की जिंदगी दर्दनाक मौत में बदल गई.
यह मामला है असम के तेजपुर का, जहां देर रात डिनर करके लौट रहे चार लोगों की कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोग मारे गए और दो बुरी तरह घायल हो गए. इस कार में नया शादीशुदा जोड़ा कैप्टन राहुल यादव, उनकी पत्नी लवलीन यादव और लेफ्टिनेंट विकास कुमार सोंडल्या और मेजर भावना मौजूद थे. विकास कुमार कार चला रहे थे.
इस सड़क हादसे में राहुल और लवलीन की मौत हो गई. इन दोनों की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी. उनके साथ मौजूद विकास और भावना बुरी तरह घायल हो गए. राहुल को मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, लवलीन कौर की कनकलता अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान चली गई थी. यह हादसा रात करीब 1:45 बजे हुआ.