Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जनता झेल रही नोटबंदी, यहां उड़ाई जा रही हैं गड्डियां

जनता झेल रही नोटबंदी, यहां उड़ाई जा रही हैं गड्डियां

जहां पूरा देश नोटबंदी की वजह कई तरह की परेशानी का सामना करना रहा है तो कहीं धर्म के नाम पर नोटों की बारिश की जा रही है. गुजरात के नवसारी में एक भजन कार्यक्रम के दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा पैसे उड़ाए गए.

Advertisement
  • December 26, 2016 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नवसारी: जहां पूरा देश नोटबंदी की वजह कई तरह  की परेशानी का सामना करना रहा है तो कहीं धर्म के नाम पर नोटों की बारिश की जा रही है. गुजरात के नवसारी में एक भजन कार्यक्रम के दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा पैसे उड़ाए गए.
 

बता दें कि यह नवसारी के एक लोकगायक फरीदा मीर और मायाभाई आहीर के भजन का कार्यक्रम था. इससे जुड़े वीडियो में साफ दिख रहा है कि यहां लोगों की काफी भीड़ है. जैसे ही भजन का कार्यक्रम शुरू हुआ तो समाज के लोग एक के बाद एक 10 और 20 की नोटों के साथ मंच पर आ गए और गायक कलाकार पर नोटों उड़ने शुरू हो गए.

नोटबैन के बाद बरामद हो रहा है लाखों का कैश, महाराष्ट्र में 9 लाख रुपयों के साथ एक युवक गिरफ्तार

धीरे-धीरे एक के बाद एक महिला पुरुष छोटे छोटे बच्चे सभी लोग नोटों को उड़ाने लगे. जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो पता चला कि 1.5 करोड़ से ज्यादा की नोटों की बारिश हुई. कुछ दिन पहले ही गुजरात के सौराष्ट्र के मशहूर गायक कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में लोग उन पर 2000 के नोट उड़ाते दिखे थे.
 
 

Tags

Advertisement