जहां पूरा देश नोटबंदी की वजह कई तरह की परेशानी का सामना करना रहा है तो कहीं धर्म के नाम पर नोटों की बारिश की जा रही है. गुजरात के नवसारी में एक भजन कार्यक्रम के दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा पैसे उड़ाए गए.
Approximately Rs 40 Lakhs (in Rs 10 & Rs 20 notes) showered on folk singers in a musical event in Navsari, Gujarat pic.twitter.com/Z7xByQ1toL
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
बता दें कि यह नवसारी के एक लोकगायक फरीदा मीर और मायाभाई आहीर के भजन का कार्यक्रम था. इससे जुड़े वीडियो में साफ दिख रहा है कि यहां लोगों की काफी भीड़ है. जैसे ही भजन का कार्यक्रम शुरू हुआ तो समाज के लोग एक के बाद एक 10 और 20 की नोटों के साथ मंच पर आ गए और गायक कलाकार पर नोटों उड़ने शुरू हो गए.
नोटबैन के बाद बरामद हो रहा है लाखों का कैश, महाराष्ट्र में 9 लाख रुपयों के साथ एक युवक गिरफ्तार