मुंबई : मुंबई के नागपाड़ा इलाके में दो नाबालिगों के द्वारा एक 3 साल की बच्ची के अपहरण और बाद में उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नाबालिग दक्षिण मुंबई कॉलेज के छात्र हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार मामला मुंबई के नागपाड़ा का है. वहीं आरोपियों में से एक मृतक बच्ची के पड़ोस में ही रहता है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद आरोपी ने बताया कि उसने एक करोड़ की फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया था. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को बेहोश करने के लिए उसे क्लोरोफार्म सुंघाया था.
वहीं बच्ची के बेहोश होने के बाद उसकी नाक से खून बहने लगा, जिससे घबराकर आरोपियों ने मोबाइल चार्जर की तार से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने मासूम की लाश को बिल्डिंग की छत पर छुपा दिया था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ही उन्हें अशफाक पर शक हो गया था और फिर सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
डीसीपी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अशफाक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया था. अशफाक मृतका के कारोबारी पिता के लाइफस्टाइल से काफी प्रभावित था.