मेरठ : नोटबंदी के बीच एक मजदूर महिला के जनधन खाते में 99 करोड़ रुपए जमा होने का मामला सामने आया है. जिससे घबराई महिला ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. शीतल नाम की महिला ने खाते में इतनी बड़ी रकम जमा होने पर पहले तो बैंक में लिखित में शिकायत की. बाद में समस्या का समाधान नहीं होने पर पीएम से मदद की गुहार लगाई है.
बताया जा रहा है कि महिला मेरठ की एक फैक्ट्री में सिर्फ पांच हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर नौकरी करती है. वहीं उसका पति भी एक कंपनी में चौकीदारी करता है. 18 दिसंबर को महिला का पता चला कि किसी ने एसबीआई बैंक के उसके जनधन खाते में 99 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं. कानूनी कार्रवाई के डर से परेशान महिला ने इस बारे में लिखित में बैंक को सूचित किया.
यहां भी पढ़ें- भले ही मजाक उड़ाएं लेकिन भ्रष्टाचार के सवाल का जवाब दें PM मोदी: राहुल गांधी
महिला ने बताया कि उसने साल 2015 में ब्रह्मपुरी स्थित सहायक केंद्र के माध्यम से एसबीआई की शारदा रोड शाखा में जनधन खाता खुलवाया था. शीतल और उनके पति ने एसबीआई शारदा रोड में शिकायत दर्ज कराई लेकिन बैंक की तरफ से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. बैंक अफसरों से राहत न मिलने पर शीतल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल भेजकर मदद की गुहार लगाई है.