Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडुः बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाने पर महिला की गिरफ्तारी का DMK चीफ स्टालिन ने किया विरोेध, कहा- मैं भी बोलूंगा, BJP सरकार हाय-हाय

तमिलनाडुः बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाने पर महिला की गिरफ्तारी का DMK चीफ स्टालिन ने किया विरोेध, कहा- मैं भी बोलूंगा, BJP सरकार हाय-हाय

तमिलनाडु की बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन की मौजूदगी में विमान में बीजेपी विरोधी नारे लगाने के चलते लुई सोफिया नाम की एक महिला को तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि महिला कनाडा से रिसर्च कर रही है वह जिस विमान से यात्रा कर रही थी उसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद थीं. महिला की गिरफ्तारी की डीएमके चीफ स्टालिन ने विरोध किया है.

Advertisement
tamilnadu bjp chief
  • September 4, 2018 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नईः तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर एक महिला को तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन के सामने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारे लगाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल तुरंत छात्रा को रिहा करने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि ये लोकतंत्र और आजादी के खिलाफ है. इस मौके पर डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि यह मामला लोकतंत्र और बोलने की आजादी के खिलाफ है. मैं भी इस तरह के नारे लगाऊंगा, फासीवाद बीजेपी सरकार हाय-हाय

लुई सोफिया नाम की महिला विमान में तमिलसाई सुंदरराजन के साथ तूतीकोरिन पहुंची थी. जैसे ही तमिलनाडु की बीजेपी अध्यक्ष अपना सामान लेने बॉक्स के पास पहुंची महिला फांसीवाद बीजेपी सरकार हाय-हाय के नारे लगाने लगी. जिसके बाद महिला और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हो गई और तूतीकोरिन एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने सोफिया को हिरासत में ले लिया. 

इस सिलसिले में सुंदरराजन ने पत्रकारों के बात करते हुए बताया कि एक अधेड़ उम्र की महिला मुझे देखते हुए नारेबाजी करने लगी और अराइवल गेट तक मेरा पीछा किया. उन्होंने कहा कि उसके हाव-भाव डरावने थे. मुझे लगता है कि  इसके पीछे किसी संगठन का हाथ है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने इस मामले में कहा कि सोफिया ने फ्लाइट में भी बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. लेकिन उस वक्त सुंदरराजन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर सुंदरराजन ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद भी सोफिया नारेबाजी करती रही जिसको लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई.

आपको बता दें कि बीजेपी के खिलाफ नारे लगाने वाली सोफिया लेखिका हैं और उन्होंने स्टरलाइट और चेन्नई-स्लेम हाइवे प्रोजेक्ट का भी विरोध किया था. बताया जा रहा है कि कनाजा में रिसर्च कर रही सोफिया अपने घर वापस जा रही थीं और सुंदरराजन के सीट के पीछे बैठी थीं.विमान में वह अचानक अपनी सीट से उठी और बीजेपी फांसीवाद के नारे लगानेन लगी. 

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के सरकारी अस्पताल में लापरवाही की हद, डॉक्टर की जगह कर्मचारी ने लगाए महिला को टांके

भाई एम के अलागिरी से विवाद के बीच एम के स्टालिन को मिली पिता एम. करुणानिधी की जगह, चुने गए DMK अध्यक्ष

 

Tags

Advertisement