सबरीमाला मंदिर में भगदड़ से 17 घायल, एक की हालत नाजुक
केरल के सबरीमाला मंदिर में भगदड़ की वजह से 17 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना भगवान अयप्पा के मंदिर वाली पहाड़ी पर हुई. भगदड़ की वजह भारी भीड़ बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
December 25, 2016 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पत्तनमतिट्टा: केरल के सबरीमाला मंदिर में भगदड़ की वजह से 17 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना भगवान अयप्पा के मंदिर वाली पहाड़ी पर हुई. भगदड़ की वजह भारी भीड़ बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि मंदिर में लगे बैरिकेडिंग के टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है. शाम के करीब 7 बजे ये हादसा हुआ.
केरल के पत्तनमतिट्टा जिला में स्थित सबरीमाला मंदिर हाल ही में अपने प्रांगण में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के मामले को लेकर खासा सुर्खियों में रहा है.
सबरीमाला मंदिर ने एक नियम लगाया था कि पीरियड्स के दौरान इसमें महिलाओं का प्रवेश नहीं होगा. इसी मुद्दे पर केरल सरकार और मंदिर कमिटी के बीच तनातनी का दौर जारी है.