Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया को युवक से जूते बंधवाने पर देनी पड़ी सफाई

कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया को युवक से जूते बंधवाने पर देनी पड़ी सफाई

कर्नाटक के सीएम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक बार बार फिर से मुश्किल में फंस गए. दरअसल मामला एक युवक से जूते बंधवाने का है. जूते का फीता बांधता एक युवक कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री को सफाई देनी पड़ी.

Advertisement
  • December 25, 2016 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मैसूर : कर्नाटक के सीएम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक बार बार फिर से मुश्किल में फंस गए. दरअसल मामला एक युवक से जूते बंधवाने का है. जूते का फीता बांधता एक युवक कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री को सफाई देनी पड़ी.
 
युवक के द्वारा सीएम सिद्धारमैया का जूता बांधने की वीडियो वायरल होते देख उनकी ओर से सफाई आ गई. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने कहा कि वो युवक स्टाफ का सदस्य नहीं बल्कि उनकी ही रिश्तेदार था.
 
बता दें कि इससे पहले सिद्धारमैया जम्मू-कश्मीर के सियाचिन को चीन का हिस्सा बताकर विवादों में फंस गए थे. हांलांकि तब उन्होंने इस टाइपिंग एरर करार दिया था.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement