पुणे : पुणे में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. महिला की पहचान शव के पास से बरामद आधार कार्ड से महिला की पहचना हुई है. वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, जो पुणे में एक आईटी कंपनी में काम कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक महिला के सिर और शरीर पर चाकु के कई निशान हैं. महिला को सड़क पर गंभीर अवस्था में शनिवार की देर रात देखा गया जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. उसके शरीपर चाकु से गोदने के कई निशान हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली थी. उसका नाम अंतरा दास है और वह पुणे में कैपजेमिनी नाम की कंपनी में काम करती थी. वह दाहु रोड के एक पीजी में रहती थी.
बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.