नई दिल्ली: 9 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद एटीएम में पैसे डालने आई कैश वैन के लूट की पहली घटना सामने आई है. हैरानी की बात ये है कि लूट की ये घटना कहीं और नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में ही हुई है और वो भी दिन-दहाड़े.
दिल्ली के पांडव नगर इलाके में SBI में कैश डालने आई कैश वैन के कर्मचारियों से 5 लाख रूपए लूट लिए गए. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. हैरानी की बात ये है कि सरेआम कई लोगों की भीड़ के सामने लूटरों ने महज 20 सेकेण्ड में लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
19 दिसंबर की दोपहर में SBI के एटीएम में कैश डालने आए कैश वैन के कर्मचारियों से पल्सर बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने 5 लाख रूपए के नए नोट लूट लिए. लुटेरे हथियारों से लैश थे और पूरी लूट की वारदात को अंजाम देने में उन्हें सिर्फ 20 सेकेण्ड का समय लगा.
देश की राजधानी में हुई की घटना को 4 दिन से भी ज्यादा गुजर चुके हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. हालांकि पास में ही लगे एक CCTV में ये सारा वाकया रिकॉर्ड हो चुका है. इस CCTV फूटेज में साफ दिख रहा है कि कैश वैन के पास टोपी और मफलर पहने एक युवक आता है. जैसे ही कैश वैन का कर्मचारी नीचे उतरता है तो उसका दूसरा साथी कैश वैन के गार्ड से बन्दूक छिनने की कोशिश करता है. बंदूक छीनने में नाकामयाब होने के बाद दूसरा लूटेरा है उसे वैन के पीछे ले जाता है.
इस बीच टोपी और मफलर वाला शख्स पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर देता है. फायरिंग की आवाज सुनकर सभी लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. इसके बाद टोपी और मफलर पहना युवक कैश वैन से नोटों से भरा ब्रीफकेस निकाल कर अपने साथियों के साथ आसानी से लेकर फरार हो जाता.
पूरी घटना के दौरान हैरान करने वाली बात ये है की वारदात के समय काफी लोग मौके पर मौजूद थे लेकिन सब के सब तमाशा देखते रहे. बदमाशों ने बड़ी ही आसानी से महज 20 सेकण्ड में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. फिलहाल अभी तक सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इन सभी को CCTV की मदद से पहचान कर पकड़ने की कोशिश की जा रही है.