Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गैंगरेप की शिकार युवती की मां को सरेआम मार दी गई गोली

गैंगरेप की शिकार युवती की मां को सरेआम मार दी गई गोली

दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरेआम एक गैंगरेप पीड़िता की मां को गोली मार दी गई. यह हादसा तब हुआ जब पीड़िता की मां उसके साथ अस्पताल जा रही थी.

Advertisement
  • December 23, 2016 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरेआम एक गैंगरेप पीड़िता की मां को गोली मार दी गई. यह हादसा तब हुआ जब पीड़िता की मां उसके साथ अस्पताल जा रही थी. 
 
बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार सुबह 8:45 बजे पी​ड़िता की 45 वर्षीय मां उसके साथ अस्पताल जा रही थी. तभी एक लड़का आया और उसने उन्हें पीछे से गोली मार दी. फिर वह थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़े एक और लड़के के साथ बैठकर भाग गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
 
 
अगस्त में हुआ गैंगरेप
बता दें कि अगस्त में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इसकी एफआईआर दिसंबर में दर्ज की गई थी. अब पीड़िता की मां पर जानलेवा हमला होने पर पुलिस को संदेह है कि मारने वाला लड़का आरोपियों में से एक हो सकता है. 
 
 
इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने कहा, ‘मैंने पीड़िता से बात की है. उसका ट्रॉमा सेंटर में आॅपरेशन चल रहा है. दिल्ली में अपराधियों में बिल्कुल भी डर नहीं है. साल 2012 से 2014 के बीच महिलाओं के खिलाफ 31444 अपराध के मामले हुए हैं, जिनमें से सिर्फ 146 में ही अपराध साबित हुआ है. तेजी से सजा दिए जाने की जरूरत है.’
 

Tags

Advertisement