Categories: राज्य

बिहार: बीजेपी के लिए सिरदर्द बने पासवान और कुशवाहा

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही देरी हो, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मुख्यमंत्री पद और सीटों के बंटवारे को लेकर घटक दल के नेता आमने-सामने नजर आ गए हैं. एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने जहां पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया है, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुट में शामिल पांच विधायकों को टिकट दिए जाने का विरोध करने की घोषणा की है.

आएलएसपी को चाहिए 67 सीटें

आरएलएसपी कार्यसमिति की बैठक में रविवार को केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है. आरएलएसपी के मुख्य प्रवक्ता शिवराज सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन सर्वसम्मति से कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.  उन्होंने बताया कि बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया कि सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों में से पार्टी 67 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मांझी के विधायकों पर भड़के पासवान

इधर, एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मांझी गुट में शामिल पांच विधायकों के खिलाफ रविवार को मोर्चा खोल दिया. पासवान ने पटना में कहा, ‘नरेंद्र सिंह सहित पांच विधायक अवसरवादी हैं. इन्होंने एलजेपी से गद्दारी की है. उनकी पार्टी इन नेताओं को एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करती है.’ पासवान के इस बयान पर मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि गठबंधन के अंदर घटक दलों के प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी पासवान की नहीं है.

मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी का होगा: चौबे

इधर, एनडीए में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उपजे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद अश्विनी चौबे ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी का होगा. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार संसदीय बोर्ड तय करती है. गौरतलब है कि एनडीए में शामिल लोजपा अध्यक्ष पासवान तथा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी से होने की बात कही है. अब आरएलएसपी की मांग बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकती है.

नीतीश के नाम पर जेडीयू लड़ेगी चुनाव

एनडीए के घटक दलों के बीच किचकिच उस समय शुरू हुई है, जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पटना में हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. राज्य में जनता परिवार ने सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बीजेपी से अपने मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी के नाम की घोषणा जल्द करने की चुनौती दी है.

‘बिहार चले मादी के साथ’ 

उधर, बीजेपी का कहना है कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही राजग का चेहरा रहेंगे. हाल ही में पार्टी नेता अनंत कुमार ने यही संकेत दिया था. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भी यही कहा था, मगर बाद में आम आदमी पार्टी (आप) की चुनौती और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए बीजेपी ने आनन फानन में किरण बेदी को मैदान में उतारा था, लेकिन किरण बीजेपी की नैया पार नहीं लगा सकीं. दिल्ली की जनता ने ‘दिल्ली चले मोदी के साथ’ नारे को बुरी तरह नकार दिया था. पार्टी यहां ‘बिहार चले मादी के साथ’ का नारा लगा रही है.

admin

Recent Posts

बेशर्मी की सारी हदें पार! आतिशी वाले बयान को लेकर बिधूड़ी पर आग-बबूला हुए केजरीवाल

बिधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बुरी तरह भड़क उठे…

2 minutes ago

पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में क्यों रोका? बेटे का प्यारा अंदाज आया सामने

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस…

8 minutes ago

जंगल में दिखा दुर्लभ ‘ब्लैक पैंथर’, मुंह में दबाया था… देखें वीडियो

हाल ही में ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ मेलेनिस्टिक तेंदुए…

9 minutes ago

भारत विरोध में अंधे हुए यूनुस ने खुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, लिया ऐसा फैसला… बांग्लादेश का नुकसान

बांग्लादेश की लोअर कोर्ट के ये सभी 50 जज मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी…

17 minutes ago

पैसा बर्बाद… 18 रन पर आउट हुए IPL के करोड़पति वैभव सूर्यवंशी, निराशाजनक प्रदर्शन

Vijay Hazare Trophy 2024-25: वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक कुछ खास नहीं…

20 minutes ago

जीभ से1 मिनट में रोके 57 पंखों के ब्लेड, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम, पढ़ें यहां…

तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट…

23 minutes ago