Categories: राज्य

बिहार: बीजेपी के लिए सिरदर्द बने पासवान और कुशवाहा

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही देरी हो, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मुख्यमंत्री पद और सीटों के बंटवारे को लेकर घटक दल के नेता आमने-सामने नजर आ गए हैं. एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने जहां पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया है, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुट में शामिल पांच विधायकों को टिकट दिए जाने का विरोध करने की घोषणा की है.

आएलएसपी को चाहिए 67 सीटें

आरएलएसपी कार्यसमिति की बैठक में रविवार को केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है. आरएलएसपी के मुख्य प्रवक्ता शिवराज सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन सर्वसम्मति से कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.  उन्होंने बताया कि बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया कि सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों में से पार्टी 67 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मांझी के विधायकों पर भड़के पासवान

इधर, एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मांझी गुट में शामिल पांच विधायकों के खिलाफ रविवार को मोर्चा खोल दिया. पासवान ने पटना में कहा, ‘नरेंद्र सिंह सहित पांच विधायक अवसरवादी हैं. इन्होंने एलजेपी से गद्दारी की है. उनकी पार्टी इन नेताओं को एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करती है.’ पासवान के इस बयान पर मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि गठबंधन के अंदर घटक दलों के प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी पासवान की नहीं है.

मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी का होगा: चौबे

इधर, एनडीए में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उपजे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद अश्विनी चौबे ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी का होगा. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार संसदीय बोर्ड तय करती है. गौरतलब है कि एनडीए में शामिल लोजपा अध्यक्ष पासवान तथा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी से होने की बात कही है. अब आरएलएसपी की मांग बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकती है.

नीतीश के नाम पर जेडीयू लड़ेगी चुनाव

एनडीए के घटक दलों के बीच किचकिच उस समय शुरू हुई है, जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पटना में हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. राज्य में जनता परिवार ने सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बीजेपी से अपने मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी के नाम की घोषणा जल्द करने की चुनौती दी है.

‘बिहार चले मादी के साथ’ 

उधर, बीजेपी का कहना है कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही राजग का चेहरा रहेंगे. हाल ही में पार्टी नेता अनंत कुमार ने यही संकेत दिया था. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भी यही कहा था, मगर बाद में आम आदमी पार्टी (आप) की चुनौती और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए बीजेपी ने आनन फानन में किरण बेदी को मैदान में उतारा था, लेकिन किरण बीजेपी की नैया पार नहीं लगा सकीं. दिल्ली की जनता ने ‘दिल्ली चले मोदी के साथ’ नारे को बुरी तरह नकार दिया था. पार्टी यहां ‘बिहार चले मादी के साथ’ का नारा लगा रही है.

admin

Recent Posts

इज्जत से समझौता न करें… अभिषेक से तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने शेयर किया वीडियो

इसी बीच ऐश्वर्या ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल…

17 minutes ago

इस विटामिन की ज्यादा डोज से आंखों को होता है नुकसान, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अगर आप अपनी आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं और चश्मा लगाने से बचना चाहते…

29 minutes ago

Vastu Tips: किचन में इन चीजों के होने से आती है दरिद्रता, जानिए कैसे करें बचाव

किचन में कुछ वस्तुओं का गलत स्थान पर होना या उनका वहां होना वास्तु दोष…

30 minutes ago

तेजस्वी यादव का फूटा इस नेता पर गुस्सा, चुनाव से पहले मचा घमासान, क्या RJD मार पाएगी बाजी?

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (26 नवंबर) आरक्षण के मुद्दे पर सरकार…

39 minutes ago

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी होगी बेहद खास, 8 घंटे में पूरी रस्मों के साथ लेंगे सात फेरे

शोभिता और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.…

42 minutes ago

क्यों बड़े-बुजुर्ग देते हैं धीरे-धीरे खाने की सलाह, जानिए इस तरह खाने से क्या मिलते हैं लाभ और कैसे डालें ये आदत

हमारे बड़े-बुजुर्ग हमेशा धीरे-धीरे खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है…

53 minutes ago