नई दिल्ली: पाटीदार अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने अरविन्द केजरीवाल से मिलने नहीं दिया. वह फ्लाइट से जयपुर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया.
गुजरात में पटेल आरक्षण मांग बुलंद करने वाले हार्दिक पटेल को जयपुर पुलिस ने एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया. उनकी मंशा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने की थी.
जो उस समय नोटबंदी खिलाफ रैली के लिए जयपुर में ही मौजूद थे. दरअसल हार्दिक को गुजरात हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिली हुई है. जिसके तहत वह उदयपुर में रह रहे हैं. उदयपुर से बाहर जाने के लिए उन्हें कोर्ट से इजाजात लेनी पड़ती है.
इससे पहले गुजरात की कोर्ट ने उन्हें हरिद्वार यात्रा के लिए 15 दिन के लिए उदयपुर से बाहर जाने की अनुमति दी थी. हरिद्वार से लौटते वक़्त वह जयपुर में अरविन्द केजरीवाल से मिलना चाहते थे. पर पुलिस से उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर यह कहते हुए रोक दिया कि जयपुर में दाखिल होने के लिए उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी.
फिलहाल पुलिस ने उन्हें एस्कॉर्ट के साथ अजमेर रवाना कर दिया है और जब तक वह उदयपुर नहीं पहुंचेगे पुलिस उनके साथ ही रहेगी.