Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में शराब पार्टी पर छापा, IPL के पूर्व कमिशनर सहित 200 लोग गिरफ्तार

गुजरात में शराब पार्टी पर छापा, IPL के पूर्व कमिशनर सहित 200 लोग गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा में एक फार्महाउस में शराब पार्टी कर रहे 200 लोगों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें IPL के पूर्व कमिशनर चिरायू अमीन भी शामिल थे. चिरायू गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन भी जुड़े हैं.

Advertisement
  • December 23, 2016 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वडोदरा :गुजरात के वडोदरा में एक फार्महाउस में शराब पार्टी कर रहे 200 लोगों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें IPL के पूर्व कमिशनर चिरायू अमीन भी शामिल थे. चिरायू गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन भी जुड़े हैं.
 
 
हालांकि पुलिस ने पकड़े गए लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया है. फार्महाउस से शराब की 15 पेटी भी बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी में शरीक हुए सभी लोग हाई प्रोफाइल थे. इन लोगों के पास महंगी गाड़ियां हैं.
 
 
पुलिस ने फार्महाउस के मालिक जितेंद्र शाह और उनके बेटे के खिलाफ शराब जमाखोरी और शराबबंदी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस छापेमारी में 80 महंगी कारें भी बरामद हुईं. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी.
 
 
बता दें कि 1960 से जब महाराष्ट्र से अलग करके गुजरात को नया प्रदेश बनाया गया, तब से ही शराबबंदी लागू है. गुजरात देश का पहला राज्य भी है जहां सबसे पहले शराबबंदी हुई थी. बावजूद इसके आए दिन शराब की बरामदगी होती है. 

Tags

Advertisement