Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जयपुर में कार से राजस्थान ATS के एएसपी का शव बरामद

जयपुर में कार से राजस्थान ATS के एएसपी का शव बरामद

राजस्थान के जयपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष प्रभाकर और एक महिला का शव कार से बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभाकर ने खुदकुशी की है.

Advertisement
  • December 23, 2016 3:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : राजस्थान के जयपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष प्रभाकर और एक महिला का शव कार से बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभाकर ने खुदकुशी की है.
 
प्रभाकर का शव शिवदासपुरा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन अस्पताल के पास से कार से बरामद हुआ. कार से एक महिला का शव भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला प्रभाकर की दोस्त थी.
 
 
कार के पास से शराब की बोतल और चिप्स के पैकेट भी मिले हैं. वहीं कहा जा रहा है नशे में प्रभाकर ने महिला और खुद को गोली मार ली है. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
 
 
प्रभाकर के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने ही जयपुर में आईएसआईएस के नेटवर्क को खत्म किया था. वे इंडियन ऑयल के अफसर सिराजुद्दीन के मामले की जांच भी कर रहे थे.
 
 
बता दें कि आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के कारण सिराजुद्दीन को राजस्थान एटीएस ने गिरफ्तार किया था. सिराजुद्दीन जयपुर में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर तैनात था. उसके ऊपर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी लगा है.

Tags

Advertisement