Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यहां आवारा गायों की संख्या पर नियंत्रण ले लिए गायों पर चिप लगाएगी सरकार

यहां आवारा गायों की संख्या पर नियंत्रण ले लिए गायों पर चिप लगाएगी सरकार

प्रदेश में आवारा गायों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर पप्रदेश सरकार ने गायों पर चिप लगवाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में ये बात कही.

Advertisement
  • December 22, 2016 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर: प्रदेश में आवारा गायों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर पप्रदेश सरकार ने गायों पर चिप लगवाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में ये बात कही.
 
 
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ती आवारा गायों की संख्या के मद्देनजर सभी गायों के कान के पीछे एक चिप लगाई जाएगी. अगर कोई भी गाय आवारा घूमती हुई पाई गई तो इसका हर्जाना उस गाय के मालिक से वसूला जाएगा.
 
 
उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर जब गाय दूध देना बंद कर देती हैं तो उनके मालिक उन्हें छोड़ देते है. जिसके बाद नगर निगम और सरकारी गौशाला के कर्मियों पर बोझ बढ़ जाता हैं.
 
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उदयपुर की ही तर्ज पर जयपुर में भी रंग-बिरंगे ई-रिक्शे चलाने पर विचार कर रही हैं. गौरतलब है की कुछ दिन पहले ही जयपुर की एक गौशाला में बदइंतजामी की वजह से कुछ गायों की मौत हो गई थी.

Tags

Advertisement