नई दिल्ली. मुंबई में राम मंदिर के नाम पर एक रेलवे स्टेशन बना है. इस स्टेशन के नाम को सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है. स्टेशन का लोकार्पण रेलमंत्री सुरेश प्रभु करेंगे. यह रेलवे स्टेशन वेस्टर्न रेलवे रुट पर बना है.
बता दें कि मुंबई के जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच पश्चिमी रेलवे रुट पर ओशिवाड़ा में एक रेलवे स्टेशन की मांग की जा रही थी. नया स्टेशन तो बन गया लेकिन लगातार इसका नाम राममंदिर रखे जाने की मांग की जा रही थी.
इस स्टेशन का नाम बदलकर राममंदिर रखे जाने के बाद सियासत तेज हो गई है हैं. स्टेशन का नाम बदलने पर एक नया विवाद शुरु हो गया है. बीजेपी ने कहा है कि इसे राजनीतिक मुद्धा बनाने की कोशिश न की जाए क्योंकि रेलवे स्टेशन के बाहर भगवान राम का मंदिर है इसीलिए इस मंदिर का नाम राममंदिर रखा गया है.
जबकि विपक्ष ने इसपर ऐतराज जताया है. विपक्ष का कहना है कि यूपी चुनाव से पहले यह बीजेपी का चुनावी स्टंट है. दूसरी तरफ शिवसेना ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह उसका श्रेय ले रही है.