चेन्नई : आयकर विभाग के छापे के बाद तमिलनाडु के मुख्य सचिव पद से राम मोहन राव को हटा दिया गया है और उनकी जगह गिरिजा वैद्यनाथन को पद सौंपा गया है. राव के घर में से 30 लाख का नए नोट और 5 किलो सोना मिलने के बाद यह फैसला लिया गया.
कल यानी बुधवार को राव के घर आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसके बाद करीब 24 घंटों तक चली तलाशी के बाद कैश और सोना जब्त किया गया. साथ ही साथ कुछ 40 दस्तावेज भी बरामद किए गए.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राव के बेटे और कुछ अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में जांच करते हुए एक दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर छापा मारा था. खबर है कि राव के बेटे ने 5 करोड़ के गुप्त आय होने की बात कबूल कर ली है.
बता दें कि कर्नाटक के जाने-माने व्यापारी शेखर रेड्डी के घर में पड़े छापे के बाद ही राव के घर और दफ्तर के घर छापा मारा गया था.
कौन हैं गिरिजा वैद्यनाथन ?
गीरिजा 1981 के आईएएस बैच की अधिकारी हैं, उनके पास अभी रिटायरमेंट के लिए ढाई साल का वक्त है. इससे पहले गिरिजा भूमि प्रशासन में कमिश्नर थीं.