Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सिपाहियों ने बीच चौराहे पर व्यापारियों से लूटे 4.25 लाख रुपए

सिपाहियों ने बीच चौराहे पर व्यापारियों से लूटे 4.25 लाख रुपए

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों की ओर से बिल्डरों से 85 लाख लूटने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक बार फिर से यूपी में सिपाही ने पैसों की लूट को अंजाम दिया. आगरा में एक व्यापारी से सिपाहियों ने करीब सवा चार लाख रुपए लूट लिए.

Advertisement
  • December 22, 2016 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों की ओर से बिल्डरों से 85 लाख लूटने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक बार फिर से यूपी में  सिपाही ने पैसों की लूट को अंजाम दे दिया. आगरा में  एक व्यापारी से सिपाहियों ने करीब सवा चार लाख रुपए लूट लिए.
 
मथुरा के रहने वाले बलदेव निवासी किराना व्यापारी नागेश कुमार अपने दोस्त बॉबी शर्मा के साथ 17 दिसंबर को बाइक से आगरा आए थे.  वो आगरा के मोतीगंज और रावतपाड़ा से कुछ सामान खरीदने गए थे. उनके पास उस वक्त करीब सवा चार लाख रुपए कैश थे.  
 
 
उसके बाद जब वो पचकुइयां रास्ते से गुजर रहे थे तो चौराहे पर तैनात सिपाहियों ने जांच करने के लिए रोक लिया. तलाशी करने के बाद व्यापारियों के पास मिले सवा चार लाख रुपए देखते ही सिपाहियों ने उन्हें धमकाना शुरु कर दिया. 
 
उसके बाद सिपाहियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर का कि इतना सारा कैश लेकर पुराने नोटों से बदलने जा रहे हो.  इसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है. इस तरह सिपाहियों ने धमकाकर व्यापारियों से सवा चार लाख रुपए जबरन ले लिए. 
 
 
इसी दौरान नागेश ने विभव नगर पुलिस चौकी पर तैनात अपने गांव के एक सिपाही को फोन करके तुंरत इस बात की जानकारी दी.  जब सिपाही वहां पहुंचा तो आरोपी सिपाहियों ने रुपए लेने वाली बात से मना कर दिया. हालांकि दबाव डालने पर उन लोगों ने 2 लाख रुपए वारस कर दिए.
 

Tags

Advertisement