Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में नक्सली बनने से इनकार करने पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

बिहार में नक्सली बनने से इनकार करने पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

बेतिया. बिहार में एक महिला के नक्सली बनने से इनकार करने पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले की है. महिला के घर में रात में कुछ नक्सली घुस आए और उससे अपने संगठन में शामिल होने  के लिए कहने लगे. महिला ने जब मना किया तो वे उस […]

Advertisement
  • December 22, 2016 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेतिया. बिहार में एक महिला के नक्सली बनने से इनकार करने पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले की है. महिला के घर में रात में कुछ नक्सली घुस आए और उससे अपने संगठन में शामिल होने  के लिए कहने लगे. महिला ने जब मना किया तो वे उस उठाकर खेत में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया.
 
पश्चिमी चंपारन जिल के कंगली थानाक्षेत्र के परशुराम नोकाटोला गांव रहने वाली एक 30 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि नक्सलियों का यह समूह दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस आया और उससे नक्सली बनने के लिए दबाव डालने लगा. उसने बताया कि इनकार करने पर वे उसे पास के खेत में ले गए और सामूहिक बलात्कार किया.
 
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पीड़िता की हालत बहुत गंभीर थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला का पति विदेश रहता है. वह गांव में अपने बच्चों के साथ रहती है.
 

Tags

Advertisement