नई दिल्ली. नए साल के मौके पर दिल्ली सरकार राज्य में सफर करने वाले लोगों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, अब एक जनवरी से मात्र 5 रुपए और 10 रुपए के किराए में आप पूरी दिल्ली में कहीं भी सफर कर सकते हैं.
खबर के अनुसार, दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने और पॉल्यूशन को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के आधार पर एक जनवरी से डीटीसी और क्लस्टर बसों का किराया घटा दिया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने देते हुए कहा- सरकार चाहती है कि जनता ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करे. यही कारण है कि किराया घटा दिया गया है.
इस नए किराए के अनुसार एक जनवरी से एसी बसों और नॉन एसी बसों में किराया 10 रुपए से 5 रुपए तक कर दिया जाएगा, जिसमें आप पूरी दिल्ली में कहीं भी सफर कर सकते हैं. फिलहाल नॉन एसी बसों में दूरी के हिसाब से किराया 5, 10 और 15 रुपये तक वसूल किया जाता है. वहीं एसी बसों में 10 से लेकर 25 रुपये तक किराया देना पड़ता है.
20 रूपए में बनेगा डेली पास
इसके अलावा डीटीसी पास की बात करें तो फिलहाल नॉन एसी बसों में डेली पास 40 रुपये का और एसी बसों में 50 रुपये का बनता है, लेकिन इस फैसले के लागू होने के बाद यानि 1 से 31 जनवरी के लिए दोनों तरह की बसों में डेली पास केवल 20 रुपये में ही बन जाऐगा.
खास बात यह है कि यह फैसला नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि जाने वाली डीटीसी बसों पर भी लागू होगा. हालांकि सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि फिलहाल यह स्किम अभी सिर्फ एक महीने के लिए लागू है, लेकिन बाद में इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.