लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज (बुधवार) से शुर हो रहा है. सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्र के सही ढंग से चलने देने की सभी दलों से अपील की है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और नोटंबदी के मुद्दे पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. सरकार इसी सत्र में राज्य के करीब 22 लाख कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने सम्बन्धी विधेयक भी सदन में ला सकती है. मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है.
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र सुबह 11 बजे शुरू हो चुका है. कार्यवाही के तहत 11 बजे से प्रश्नकाल रखा गया है. जोकि करीब साढ़े 12 बजे तक चलेगा. उसके बाद 12.35 पर अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. यह बजट वित्तीय वर्ष 2017-18 का अंतरिम बजट है. अनुपूरक बजट के बाद सपा सरकार शोक प्रस्ताव पारित कराएगी. यह शोक प्रस्ताव रामनरेश यादव और जयललिता के निधन पर लाया जाएगा. उसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.
बहुजन समाज पार्टी दलित व मुस्लिम मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला करने के फिराक में है. वहीं भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति बनाए हुए है. कांग्रेस ने भी विकास और रालोद गन्ना किसानों के बकाये मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का मन बनाया हुआ है.