नई दिल्ली. वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 21 दिसंबर 1972 को कडपा जिले के पुलिवेंडुला गांव में हुआ था. जगन मोहन रेड्डी को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी 2004 से 2009 के बीच आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
सितंबर 2009 में एक हवाई दुर्घटना के दौरान एस राजशेखर रेड्डी का निधन हो गया, वहीं उनकी मां वाईएस विजयम्मा पुलिवेंडुला से विधायक हैं, वहीं जगन रेड्डी के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुलिवेंडुला के हैदराबाद पब्लिक स्कूल में ली थी. इसके बाद जगनमोहन ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की.
जगन मोहन रेड्डी ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरूआत करने से पहले पत्रकारिता से अपने करियर का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने दैनिक तेलुगु भाषा के अखबार ‘साक्षी’ और टेलीविजन चैनल ‘साक्षी टीवी’ की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत 2004 के लोकसभा चुनाव से की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया था.
साल 2009 में जगमोहन रेड्डी ने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर कोडपा सीट से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल कर ली. इतना ही नहीं वो मनमोहन सरकार के दौरान फाइनेंस कमेटी के सदस्य भी बने.
साल 2010 में बनाई वाईएसआर कांग्रेस पार्टी
लेकिन साल 2010 में जगन मोहन रेड्डी ने अपने पद सहित कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद उन्होंने इसी साल 2010 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नाम से नई पार्टी बनाई और इस साल हुए उपचुनाव में जीत भी हासिल की. इसके बाद साल 2011 में उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पूर्ण रूप से क्षेत्रीय पार्टी बन गई. इसके बाद उनके राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव भी आये, जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा. इसके बावजूद भी आज वो राजनीति में जड़ें आज भी मजबूत हैं.