मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुुरी जिले मेें दिल-दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला का पहला दुपट्टा खींचा गया और जब उसने विरोध किया तो उसका दबंगों ने उसकी पिटाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक किशनी इलाके मेें पीड़ित महिला बाजार में किसी दुकान का पता पूछ रही थी. इसी बीच वहीं बैठे इन आरोपियों ने उसके कपड़ों पर कमेंट किया तो महिला ने भी पलटकर जवाब दिया.
इसी बात पर दबंगों ने उसके साथ पहले बदतमीजी की और जब इस बात का महिला और उसके पति ने विरोध किया तो इन लोगों ने उस पर हमला कर दिया.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एक आरोपी उस महिला पर लाठियां बरसा रहा है. जिसका नाम आनंद यादव है. इस पूरी मारपीट में पीड़ित महिला का सर फट गया है.
इतना ही नहीं महिला के साथ उसकी छोटी सी बेटी भी थी और वह पूरी घटना के दौरान रोती रही लेकिन दबंगों को उस पर कोई दया नहीं आई.
लेकिन सबसे हैरानी वाली बात यह है कि भरी बाजार में महिला की बेइज्जती और मारपीट होती रही लेकिन किसी ने भी उसको बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई.
इस घटना के बाद आरोपी आनंद यादव फरार हो गया है. वहीं महिला ने कहा है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह खुदकुशी कर लेगी.
.