Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कैमरे में कैद हुई मां की हैवानियत, डेढ़ साल के बच्चे की बेरहमी से करती थी पिटाई

कैमरे में कैद हुई मां की हैवानियत, डेढ़ साल के बच्चे की बेरहमी से करती थी पिटाई

दिल्ली में एक मां की हैवानियत सामने आई है. CCTV में कैद हुई मां की ये करतूत दिखाती है कि महज 1.5 साल के अपने बच्चे को किस दरिंदगी से पीटती है. इस मां के दिल में बच्चों के लिए थोड़ी भी ममता नहीं है.

Advertisement
  • December 20, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में एक मां की हैवानियत सामने आई है. CCTV में कैद हुई मां की ये करतूत दिखाती है कि महज 1.5 साल के अपने बच्चे को किस दरिंदगी से पीटती है. इस मां के दिल में बच्चों के लिए थोड़ी भी ममता नहीं है. 
 
दिल्ली के गीता कॉलोनी की रहने वाली इस महिला की दरिंदगी घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. ये महिला तीन बच्चों की मां है. सभी बच्चों के साथ इसका व्यवहार इतना ही क्रूर रहता है. यही नहीं खबर के मुताबिक ये महिला सिर्फ अपने बच्चों को ही बल्कि अपने पति के साथ भी मारपीट करती है. 
 
CCTV में कैद ये वीडियो पिछले महीने 14 नवंबर की है. बच्चों के साथ महिला की इस हैवानियत का कारण किसी को भी समझ नहीं आ रहा है. 
वीडियो में देखें इस मां की दरिंदगी

Tags

Advertisement