Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • साली के चक्कर में भीड़ गए दो साढ़ू, घर के आंगन में दे दनादन

साली के चक्कर में भीड़ गए दो साढ़ू, घर के आंगन में दे दनादन

इस जीजा को अपनी साली से बात करना भारी पड़ गया. दरअसल जीजा ने साली को अश्लील मैसेज और कई अश्लील वीडियो भेजे. उसके बाद साली ने अपने पति से शिकायत कर दी. उसके बाद पति ने अपने साढ़ू को घर पर बुलाया. वहां काफी देर तक हुई बहसबाजी के बाद मारपीट हो गई.

Advertisement
  • December 20, 2016 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा: इस जीजा को अपनी साली से बात करना भारी पड़ गया. दरअसल जीजा ने साली को अश्लील मैसेज और कई अश्लील वीडियो भेजे. उसके बाद साली ने अपने पति से शिकायत कर दी. उसके बाद पति ने अपने साढ़ू को घर पर बुलाया. वहां काफी देर तक हुई बहसबाजी के बाद मारपीट हो गई. 
 
आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के पति को जमकर पीट डाला. फिर पत्नी ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  पीड़ित व्यक्ति मुरादाबाद के गिझौड़ के सेक्टर 53 का रहने वाला है.  उसका साढ़ू भी अपने परिवार के साथ गिझौढ़ में ही रहता है. रिपोर्ट के अनुसार पहले तो पीड़ित साली ने खुद जीजा को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन जब उसने बात नहीं मानी उसने पति से शिकायत कर दी. 
 
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पति ने आरोपी साढ़ू को अपने घर पर बातचीत करने के लिए बुलाया. घर आने के बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. उसके बाद आरोपी ने साली के पति की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद साली ने खुद 100 नंबर पर फोन कर तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
 
जिसके बाद दोनों का थाने में चालान किया गया. थाना सेक्टर-24 के पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
 

Tags

Advertisement