पटना: अमित शाह ने योग के जरिए भरी चुनावी हुंकार

पटना. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार की राजधानी पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्टेडियम में करीब 20 हजार लोगों ने एक साथ योग किया. शाह ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा, 'योग से भारतीय संस्कृति का दुनिया में मान बढ़ा है. योग पूरी दुनिया को जोड़ने का महत्वपूर्ण कारक बन गया है.'

Advertisement
पटना: अमित शाह ने योग के जरिए भरी चुनावी हुंकार

Admin

  • June 21, 2015 12:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार की राजधानी पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्टेडियम में करीब 20 हजार लोगों ने एक साथ योग किया. शाह ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘योग से भारतीय संस्कृति का दुनिया में मान बढ़ा है. योग पूरी दुनिया को जोड़ने का महत्वपूर्ण कारक बन गया है.’

शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय संस्कृति की धरोहर योग को संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता दिलाने के लिए बधाई दी. उन्होंने आशा जताई कि आज जहां पूरी दुनिया में संघर्ष हो रहा है, वहीं योग ‘वसुधव कुटुंबकम’ की उक्ति को चरितार्थ करेगा. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार बीजेपी इकाई के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे. आपको बता दें कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Tags

Advertisement