Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुलिस ने दी चोर को ऐसी सजा, पूरे दिन करता रहा पॉटी

पुलिस ने दी चोर को ऐसी सजा, पूरे दिन करता रहा पॉटी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चोर चोरी करने के बाद बचने के डर से उसे निगल गया. चोर ने अपने जुर्म को छुपाने के लिए ऐसा किया.

Advertisement
  • December 19, 2016 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चोर चोरी करने के बाद बचने के डर से उसे निगल गया. चोर ने अपने जुर्म को छुपाने के लिए ऐसा किया. 
 
पकड़े गए चोर का नाम सादिक शेख है. पुलिस ने उसे 15 दिसंबर को चेन स्नैचिंग करते हुए पकड़ लिया था. वह बहुत लम्बे समय से चेन स्नैचिंग का काम करता था.
 
पुलिस उसे अस्पताल ले गई और जहां उसका एक्स-रे कराया गया जिसमें चेन उसकी आंतों में दिखाई पड़ी. पुलिस ने उसे बार-बार पॉटी करवाने की कोशिश की लेकिन चेन बाहर नहीं निकल पाया. उसे दिन में 10-11 बार पॉटी करवाई गई फिर भी चेन बाहर नहीं आ सकी.
 
चोर को पॉटी करने के लिए केले और दवाईयां खिलाई गईं लेकिन तब भी चेन बाहर नहीं आ सकी. पुलिस उसे अस्पताल ले गई और अनीमा दिया जिसके बाद पॉटी हुई और चेन बाहर आ गई.
 

Tags

Advertisement