नई दिल्ली. आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ टैक्स जमा न करने के 5 पुराने मामले फिर से खोल दिए हैं.
मायावती के खिलाफ दी गई कई याचिकाओं में आरोप लगाया है कि वह और उनके रिश्तेदारों ने टैक्स चोरी, वित्तीय धांधली और कुछ फर्जी कंपनियां भी बनवाई हैं.
इन याचिकाओं में बीजेपी सांसद किरीट सोमैया और कलराज मिश्र की ओर से की गई शिकायतें भी शामिल हैं. इनकम टैक्स विभाग ने मामले फिर से खोलने के पहले काफी जांच-पड़ताल की है इसके बाद 148 एक के तहत फिर से सुनवाई करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने मायावती पर वित्तीय धांधली का आरोप लगाया था. जबकि कलराज मिश्र की ओर से दी गई याचिका में मायावती और उनके भाई आनंद कुमार पर फर्जी कंपनियां बनाने की शिकायत की थी.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इनकम टैक्स विभाग की ओर से शुरू की गई इस सुनवाई से बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
विभाग ने इनमें से कुछ मामलों को एक्स श्रेणी में रखा है. इस श्रेणी में गंभीर आरोप को रखा जाता है. जबकि कुछ को वाई और जेड में श्रेणी में रखा है जो कि कम गंभीर मामले हैं.