ये कहानी ऐसे लवर की जिसे सुनकर आपको हैरानी ही होगी. प्यार को लेकर हमेशा से यह बात कही जाती है कि प्यार जैसे-जैसे पुराना होता हो वह परवान चढ़ता है. कुछ ऐसा ही हुआ इस कहानी में, साथ में जीने-मरने का कसम खाने वाले इस आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंच कर सबके सामने कुछ इस अंदाज में प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए प्रपोज़ किया.
हैदराबाद: ये कहानी ऐसे लवर की जिसे सुनकर आपको हैरानी ही होगी. प्यार को लेकर हमेशा से यह बात कही जाती है कि प्यार जैसे-जैसे पुराना होता हो वह परवान चढ़ता है. कुछ ऐसा ही हुआ इस कहानी में, साथ में जीने-मरने का कसम खाने वाले इस आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंच कर सबके सामने कुछ इस अंदाज में प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए प्रपोज़ किया.
अक्सर आपने बॉलीवुड फिल्मों में ही देखा होगा कि लड़की की शादी में अचानक उसका प्रेमी पहुंच जाता है और कहता है ‘ठहरो ये शादी नहीं हो सकती’. लेकिन अब यह फेमस डॉयलोग फिल्म तक नहीं रियल लाइफ में भी लोग अपना रहे हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश के एक लड़के ने अपनी प्रेमिका की सगाई में पहुंचकर कहा ये सगाई नहीं हो सकती है और परिवारवालों के सामने लड़की को किस कर लिया.
बता दें कि ये घटना हैदराबाद के गांव की है.फिल्मी अंदाज में प्रेमिका की सगाई में पहुंचे युवक ने वहां मौजूद तमाम लोगों को नजरअंदाज करते हुए सीधे स्टेज पर पहुंचकर उसे बाहों में भरकर किस कर लिया और सबके सामने प्यार का इजहार किया. लड़की ने सभी के सामने यह स्वीकार किया कि वह भी लड़के से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है. आखिरकार लड़की के परिजन राजी हुए और लड़के के परिवार को बुलाकर दोनों की शादी तय कर दी.